लखनपुर

पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने 9 किलो गांजा सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर स्कूटी किया जप्त

लखनपुर- सरगुजा रेंज आईजी आरपी साय के निर्देश व पुलिस अधीक्षक टी आर कोसीमा के मार्गदर्शन एस डी ओ पी चंचल तिवारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलदगी से 29 मार्च दिन सोमवार को 5:45 बजे 9 किलो गांजा सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर स्कूटी जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरगुजा पुलिस अधीक्षक के स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली की स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीटी 2288 मे कृष्णा लाल पिता स्व सोमारू तुरी उम्र 30 वर्ष अपने साथी बालशनी पिता कपिल देव तूरी उम्र 29 वर्ष ग्राम बेलदगी थाना लखनपुर निवासी जो उड़ीसा राज्य के लावाकेरा से गांजा लाकर लखनपुर में खपाने की फिराक में घूम रहे थे। स्पेशल टीम ने घेराबंदी करते हुए ग्राम बेलदगी से 9 किलो गांजा सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर स्कूटी जप्त किया है । उक्त गांजे की कीमत लगभग ₹45000 बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है इस पूरी कार्यवाही में एसडीओपी चंचल तिवारी प्रधान आरक्षक अनिल सिंह आरक्षक अभय चौबे परवेज़ फिरदौसी विमल भगत ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button