किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला..
दिल्ली । पिछले चार महीने से गाजीपुर बोर्डर और दो महीने रहा डीएनडी पर रोड ब्लॉक करने पर नोएडा की एक महिला ने सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसकी आज सुनवाई हुई।
याचिका सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और कहा है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त डीएनडी और गाजीपुर बॉर्डर से अवरोध हटाएं. साथ ही केद्र सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस नोएडा निवासी महिला की अर्जी पर जारी किया गया है.
बता दें कि नवंबर महीने के अंत में गाजीपुर बोर्डर और डीएनडी बोर्डर पर किसानों ने धरना दिया था. जिस पर गाजीपुर बोर्डर पर आज भी जाम लगा हुआ है हालांकि अभी कुछ दिन पहले एक साइड की एक लेन खोल दी गई है. जबकि एक लेन आज भी दिल्ली से आने वाली बंद है. जबकि डीएनडी अपर अवरोध जनवरी माह के आखिर में हट चूका है.