एक ओर जहां कोरोना के बढ़ते प्रभाव से स्कूल कॉलेज बंद हो रहे हैं वहीं फरसाबहार मेले में उमड़ी भीड़ से लोगों की नींद उड़ गई है
हिंद शिखर न्यूज़ जशपुर । एक ओर जंहा देश सहित पुरे प्रदेश मे कोरोना के लेकर चितितं नजर आ रहे है, छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल, कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के आदेश जारी कर दिए। लेकिन विकासखण्ड फरसाबहार के तपकरा और फरसाबहार में हो रहे मेले से क्षेत्र के लोगो की नींद गायब हो गई है जंहा 3दिनों से से मेला लगाने की तैयारी चल रही है और और दुसरे प्रदेश से व्यापारियों का आकर दुकाने भी लगा लिये है, वही शनिवार से मेलेे की शुरूवात फरसाबहार में किया गया ।मेला जंहा झारखण्ड, युपी, बिहार, ओडिसा सहित बडे बडे शहरों से व्यापारी आये है और मेला मे व्यवसाय कर रहे है और कोविड के नियमों की धज्जिया उडाई जा रही है, मेला में न तो मास्क का सही उपयोग हो रहा है न ही डिस्टेंस का पालन हो रहा है। जबकि फरसाबहार में बडे बडे अधिकारी भी मौजुद है लेकिन इस और किसी का ध्यान भी नहीं जा रहा है। वहीं जिला कलेक्टर द्वारा होली में नियम पालन करने का निर्देश जारी कर दिया है लेकिन विकासखण्ड फरसाबहार में ही 5 दिनों तक मेला का आयोजन होगा जिसकी अनुमति शासन के द्वारा दिया गया है वही विकासखण्ड फरसाबहार के तपकरा में भी मेला आयोजन शनिवार से शुरू किया गया जंहा लगातार 5 दिनों तक जारी रहेगा ग्रामीणों की माने तो एक और जंहा शासन के द्वारा कार्यक्रमों के निरस्त कर डिस्टेंस से मनाये जाने का आदेश वही दुसरी और मेला के जरीये भीड इक्कडी कर रही है इसकी और प्रतिबंध नही किया जा रही है जंहा भविष्य में कोरोना से भय है वही विकासखण्ड में भी दिनों दिन कोरोना संक्रमण के मरीज मिलना शुरू हो गया है वही मेला में कई प्रदेशों से व्यापारी आये है साथ ही स्थानीय लोग भी मेला पंहुच रहे है जंहा स्थिति भयाभव हो सकती है।