बिछड़े अनुराधा को बृजेश ने मिलाया उसके माता-पिता से
लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज़ भैयाथान :- ग्राम सत्यनगर निवासी बृजेश प्रताप सिंह ने एक छः वर्षीय बच्ची को उसके माता-पिता से मिलाने में मदद की है। ज्ञात हो कि प्रतापपुर के केरता निवासी उग्रसेन यादव अपने पूरे परिवार के साथ ग्राम तरका अपने ससुराल घूमने आया था । जहाँ से वह वापस अपने गृह ग्राम लौट रहा था, इस दौरान भैयाथान रेंड नदी पुल के पास समान लेने उतरा और उसके साथ उसकी बच्ची अनुराधा भी उतर गई । सामान लेने के उपरांत उग्रसेन व उसकी पत्नी वहां से चले गये एवं अपनी बच्ची को गाड़ी में बैठाना भूल गए और दोनों अपने घर केरता पहुंच गए। अपने घर पहुंचने के बाद उनको पता चला उनकी बच्ची कहीं छूट गयी है ।
इधर रोती बिलखती अनुराधा पर बृजेश प्रताप सिंह और कमलेश रावत की नजर पड़ी, जिन्होंने अनुराधा से उसके बारे में पूछा ,उसके बताए अनुसार बृजेश सिंह ने खड़गवां पुलिस से संपर्क कर उसकी पहचान कराया। साथ ही श्री सिंह ने चाईल्ड हेल्प लाइन वालों को भी बच्ची के बारे में अवगत कराया ,और इनकी मदद से अनुराधा के माता-पिता को बुलाकर भैयाथान पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया । बताते हैं कि अनुराधा के माता पिता तरका से वापस केरता जाते वक्त नशे की हालत थे जिसके कारण बच्ची की बिछड़ने की जानकारी उन्हें देर से लग पायी। वहीं श्री सिंह के द्वारा किये गये इस कार्य का क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।