गर्मी का मौसम आते हींं पानी की समस्या शुरू विभाग के अधिकारी बने हुए हैं उदासीन
विनोद शुक्ला ब्यूरो चीफ कोरबा। अभी गर्मी का मौसम शुरु हुआ है। पानी की समस्या आने लगी है। हाउसिंग बोर्ड की कालोनियों में यह समस्या हमेशा बनी रहती है। लेकिन गर्मी में कुछ ज्यादा ही विषम हो जाती है। इसके बाद भी विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। अभी मार्च शुरू हुआ है, जबकि गर्मी का विकराल रूप अप्रैल, मई व जून में देखना बाकी है। ऐसे में हाउसिंग बोर्ड के अफसरों द्वारा अपनी कालोनियों में पानी की ठोस व्यवस्था नहीं किए जाने का खामियाजा लोगों को अभी से भुगतना पड़ रहा है। आगे क्या स्थिति बनी यह समझा जा सकता है। यह संकट सबसे अधिक अटल विहार कालोनी सेमीपाली, उरगा के लोगों के सामने आना शुरू हो गया है। यहां ओवर हेड टैंक तो बना है लेकिन उसमें ही पानी नहीं भर पा रहा है। जिसके कारण सुबह व शाम लोगों को पानी ही नहीं मिल पा रहा है। कालोनिवासियों का कहना है इसकी शिकायत तो की जाती है लेकिन विभाग के पास ऐसा कोई विकल्प ही नहीं है।
सेमीपाली उरगा में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, जूनियर एमआईजी, सीनियर एमआईजी, एचआईजी टाइप के मकान बने हैं। इनमें से ईडब्ल्यूएस, सीनियर एमआईजी व कुछ एमआईजी टाइप के मकान अभी नहीं बिके हैं। इसके पीछे कालोनी में पानी का संकट ही माना जा रहा है। लेकिन विभाग इसे स्वीकार करने के बजाय लोगों को गुमराह कर रहा। यहां प्रारंभ से ही पानी की समस्या हावी है।
डेढ़ लाख लीटर क्षमता का टैंक फिर भी टंकियां सूखी
अटल विहार कालोनी उरगा में लगों के घरों में आसानी से पानी पहुंचाया जा सके इसलिए डेढ़ लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक बना है। उसे भरने के लिए लिए मोटर पंप भी हैं। कालोनी में 367 स्वतंत्र आवास हैं। जिसमें से ढाई सौ से अधिक में लोग रह रहे हैं। इनके सामने समस्या यह है कि 10 से 15 मिनट ही पानी मिलता है उसमें भी उनके घर की टंकियों में 4 से 5 बाल्टी पानी ही मिल रहा है।
7 से 35 लाख रुपए के मकान लिए हैं लोगों ने
सेमीपाली उरगा में न्यूनतम 7 तो अधिकतम 35 लाख रुपए तक के आवास विभाग ने बनाए हैं। अब इतने महंगे मकान लेने के बाद भी वहां रह रहे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। सीनियर एमआईजी में रहने वाले रामचंद्र सिंह ने बताया कि यहां मकान लेकर फंस गए हैं। हर साल गर्मी में यही रोना है। विभाग के लोग शिकायत के बाद भी समस्या का हल स्थाई समाधान नहीं कर पा रहे हैं।
उरगा ही नहीं अन्य कालोनियों में भी पानी की समस्या
हाउसिंग बोर्ड ने जिले में एक दर्शन से अधिक आवासीय कालोनियां बनाकर लोगों को बेच चुकी है। किसी भी कालोनी में पानी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। समान्य सीजन में ही लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। यह समस्या गोकुलनगर, खरमोरा, दादरखुर्द, रामपुर, बरबसपुर की कालोनियों में समान्य बात हो गई है। कहीं भी 10 से 15 मिनट पानी नहीं मिल रहा लोगों को।
पर्याप्त पानी दिए बिना बिल वसूलने धमकी भरा भेज रहे पत्र
हाउसिंग बोर्ड रामपुर कालोनी निवासी सुरेन्द्र साहू ने बताया कि विभाग के अधिकारी पानी का बिल वसूलने धमकी भरा पत्र दिए हैं। उन्होंने कहा कि इतनी ही गंभीरता से लोगों को पर्याप्त पानी देने में दिखाते तो शायद उन्हें ऐसा पत्र नहीं भेजना पड़ता। सुबह शाम 10 से 15 मिनट भी पानी ठीक नहीं मिल रहा है। उसके बाद भी मंथली बिल बढ़ाकर 200 रुपए वसूलने लगे हैं।
पानी संकट नहीं होने देंगे कालोनियों में : ईई
हाउसिंग बोर्ड के ईई एलपी बंजारे ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण पानी की कमी आ जाती है। जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिया जाता है। गर्मी में लोगों को पानी के संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके लिए प्रयास किया जाएगा।