नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य, चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट। ग्राम पंचायत ‘रगदा’ का मामला
लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज़ भैयाथान:- जहां सरकार एक तरफ विभिन्न प्रकार की योजना बना व उन योजनायों के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था कर ग्राम पंचायत के विकास को गति देने के लिए अग्रसर है, । तो वहीं विभागीय अधिकारियों के लापरवाही से यह योजनाएं धरातल पर आने से पहले ही दम तोड़ने लगी हैं। इन योजनायों पर पानी फेरने के साथ ही विकास के लिए जारी राशि को लूटने में पंचायती राज का पूरा अमला कोई कसर नही छोड़ रहा है।
ताजा मामला विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत आने वाले उन तेरह नवीन ग्राम पंचायत बसकर, गोविंदगढ़, दनौली खुर्द, घोंसा, बरौल, खैरी, राजकिशोर नगर, रजबहर, चैनपुर, रगदा, नरकालो, केंवटाली, व पहाड़अमोरनी का है। जहाँ लगभग आठ माह पूर्व स्वीकृत हुए नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य भ्रस्टाचार के भेंट चढ़ गया है । शासन द्वारा उक्त निर्माण के लिए लगभग 14.42 लाख लागत राशि की स्वीकृति प्रदान की गई थी । जसकी निर्माण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को सौंपी गई। पर जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत से इस निर्माण के लिए स्वीकृत सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया गया । और शासन द्वारा इस निर्माण के लिए जारी किये प्राकलन के नियम को दरकिनार कर भवन का निर्माण करा दिया गया। जानकारों की माने तेरह नवीन पंचायत भवन के निर्माण में कुछ ही भवन पुर्ण हो पाए हैं पर कागजों में सभी को पूर्णं बता दिया गया है। इसी विषय से जुड़ा एक मामला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रगदा में सामने आया है। यह पंचायत पूर्व में ग्राम पंचायत चोपन का आश्रित ग्राम हुआ करता था ,पर बीते वर्ष के पंचायत परिसीमन में रगदा ग्राम को पंचायत का दर्जा प्राप्त हो गया। और शासन के द्वारा इस पंचायत का संचालन ठीक-ढंग से हो सके उसके लिए पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी। पर जिम्मेदार सरपंच-सचिव इस निर्माण में भ्रस्टाचार करने में कोई कसर नही छोड़े हैं,इस भवन में अभी रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस भवन के कई हिस्सों में दरारें पड़ने लगी है, जिसे निर्माण एजेंसी द्वारा पुट्टी आदि की पुताई करवाकर दरार पड़े स्थानों को ढकने का प्रयास किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी के इस कार्य से रगदा के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं ,और समाचार पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों से कार्यवाही करने की अपील किये हैं।
इस संबंध में मुख्यकार्यपालन अधिकारी आर.बी. तिवारी ने जांच उपरान्त कार्यवाही करने की बात कही है।