सदगुरु कबीर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम मे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने स्वास्थ्य मंत्री से सलाह के उपरांत आश्रम के विकास के लिए 10 लाख देने की घोषणा की..
अंबिकापुर । सदगुरू कबीर आश्रम गंगापुर अम्बिकापुर में आयोजित गौरवपूर्ण कार्यक्रम में सरगुजा महाराज व पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के प्रतिनिधि के रुप में जिला पंचायत सदस्य सरगुजा एवं चेयरमेन रेडक्रास सोसाईटी अम्बिकापुर आदितेश्वर शरण सिंहदेव शामिल हुये . कार्यक्रम के प्रारंभ में सद्गुरु कबीर साहेब जी के छायाचित्र पर बंदगी करते हुये उन्होनें दीप प्रज्जवलन किया , उनके साथ आये अन्य अतिथिगण सामाजिक प्रतिनिधियों संग दीप प्रज्जवलन में सहभागी हुए । सभा को द्वितेन्द्र मिश्रा व शोभित दास(जिलाध्यक्ष) द्वारा सम्बोधित किया गया । सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष द्वारा सदगुरू कबीर आश्रम की पृष्ठभूमि रखी गयी तथा आतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया , इसके साथ हीं आश्रम की मुलभूत आवश्यकताओं हेतु मांग की गयी जिसमें कबीर आश्रम परिसर में कबीर सत्संग भवन , कबीर चौरे पर छज्जा , तथा शौचालय इत्यादि इस पर श्री आदितेश्वर द्वारा अपने सम्बोधन में स्थानीय विधायक व मंत्री टी.एस.सिंहदेव से सलाह उपरांत विधायक मद से 10 लाख रूपये निर्माण कार्यों हेतु प्रदान करने की घोषणा की गयी । इस कार्य हेतु एस्टीमेट बनाने हेतु कहा गया । घोषणा उपरांत समाज द्वारा हर्ष ध्वनी प्रदर्शित किया गया साथ हीं धन्यवाद सह आभार व्यक्त किया गया । अतिथियों द्वारा सामाजिक प्रमुखों का परिचय प्राप्त कर वार्तालाप किया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह , उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता , नरेंद्र विश्वकर्मा , इंजोर दास महंत (महंताध्यक्ष), भंडारी दास महंत , राजेन्द्र दास (उपाध्यक्ष ), प्रकाशमणी तेंदुआ (सचिव ) , कलम दास (प्रवक्ता) ,वेद प्रकाश दास, अम्बिकेश्वर दास , राजेन्द्र दास (निकाय अध्यक्ष ), घूरन दास , रघुनाथ दास , मुन्ना दास , अनिल दास महंत , बृजलाल मानिकपुरी , नीरकांत महंत , कृष्णा दास , शोबिन्द दास तेंदुआ , घरभरन दास , धनसाय दास , चंदन दास , दीपक दास , करमचन्द दास , महेन्द्र सहित अन्य सामाजिक हंसजन उपस्थित रहे ।