जशपुर

पण्डरीपानी लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता , 9 आरोपी 24 घण्टे के भीतर पुलिस के गिरफ्त में लूटी गई रकम व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव।
पुलिस ने मामले का जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.02.2021 को 17/30 बजे प्राथी सुरेन्दर कुजूर पिता बरतुर कुजूर उम्र 46 वर्ष निवासी रघुनाथपुर थाना पत्थलगांव जिला जशुपर छग ने थाना में रिपोर्ट दर्ज किया कि दिनांक 25.02.2021 को रात 10/00 बजे अपने ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच टी 5117 से धनबाद जाने को निकाला था कि पण्डरीपानी कोईलारमदरा के बीच रोक कर कार एवं मोटर सायकल सवार 8-9 व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी एवं उसके पुत्र नीलिश को मारपीट कर ट्रक को तोड़फोड़ कर उसके पास रखे 30000 रूपया को लूट लिये है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 56/2021 धारा 341 , 394 , , 395 , 427 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ( भापुसे ) के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पत्थलगांव योगेश देवागन व थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम ने टीम गठित कर सूझ बूझ एवं अथक प्रयास से आरोपीगण ( 1 ) भोजकुमार चौहान पिता कार्तिक राम उग्र 22 वर्ष ( 2 ) सुरेश कुमार पिता मानेश्वर सारथी उम्र 23 वर्ष ( 3 ) लीलानंद पैकरा पिता लांधा राम पैकरा उम्र 22 वर्ष ( 4 ) लक्ष्मी पैकरा पिता दिलीप कुमार पैकरा उम्र 19 वर्ष ( 5 ) विनोद कुमार पिता रामप्रसाद कोरवा उम्र 20 वर्ष ( 6 ) सोहन कुमार कोरवा पिता जलंधर कोरवा उम्र 24 वर्ष ( 7 ) सोनप्रताप उर्फ विक्की पिता राजेश पैकरा उम्र 19 वर्ष ( 8 ) अरविन्द चौहान पिता अनिल चौहान उम्र 19 वर्ष ( 9 ) भोजराज चौहान पिता भीमराम चौहान उम्र 26 वर्ष साकिनान चंदागढ़ ‘ भैसामुडा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को 24 घण्टे अंदर गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार एवं मोटर सायकल व प्रार्थी से लूटे हुये रकम में से 14100 रूपये को बरामद कर कार क्रमांकod 15p 7702 किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया है । एवं आरोपीगण को दिनांक 28.02.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी पत्थलगांव संतलाल आयाम , सउनि के के , साहु , प्र.आरक्षक नशीरूददीन अंसारी , आरक्षक रमन पाटले , आर . कमलेश्वर वर्मा , आर . जयप्रकाश , आर . आशीषन प्रभात टोप्पो चालक आर . रापिल एक्का का सराहनीय योग्यदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button