पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ जिले के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की.. गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

अम्बिकापुर/ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ आज धौरपुर में प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव जिले के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों की मांगों को भी लेकर कार्य करें साथ गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निर्माण हेतु जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही हो, जिससे की आमजनों को आवागमन बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि कई सड़कों की मांग बहुप्रतीक्षित है, जिसके बनने के बाद लोगों की मांग तो पूरी होगी ही, बेहतर सुविधा मिलेगी। इस दौरान मरैया से बटपरगा-सितकालो होते हुए मतरिंगा पीएमजीएसवाई सड़क तक लंबाई 4.70 किमी, निम्हा अटल चौक से पीएमजीएसवाई सड़क तक लम्बाई 2.55 किमी, पोतका मार्ग से दमउकुण्ड होते हुए सुरजपुर रोड तक 4.20 किमी, पुहपुटरा से लाहपटरा मार्ग निर्माण लम्बाई 2.75 किमी, केवरी से बेलदगी उतारपारा पहुंच मार्ग 1.35 किमी, कोरजा गणेश चबूतरा से रेड नदी पहुंच मार्ग लम्बाई 2.95 किमी, पीएमजीएसवाई जगदीशपुर सड़क से करजी तक लंबाई 7 किमी, कुंवरपुर से नहर रोड लटोरी बाज़ार पहुंच मार्ग लम्बाई 5.75 किमी सहित अन्य सड़कों के निर्माण, टेंडर प्रक्रिया एवं डीपीआर तैयार करने सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा की गई। इस दौरान विधायक लुंड्रा डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।