जशपुर
सरकारी स्कूल की 2 शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित
हिंद शिखर न्यूज़ । जशपुर जिले के सरकारी स्कूल की 2 शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसके बाद से पूरे प्रशासन और बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल को हाल ही में 2 या 3 दिन पहले ही खोला गया है। शिक्षिकाओं के संक्रमित मिलने के बाद सभी बच्चे कोरोना टेस्ट कराने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि बच्चों की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है । ऐसे में सभी बच्चे फिर से स्कूल में पहुंचने लगे थे । कल प्रदेश में 247 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और 176 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।