सूरजपुर

शरीर को स्वस्थ रखने में खेलों का विशेष महत्व : संसदीय सचिव

राकेश पाठक हिन्द शिखर न्यूज़ सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व भटगावँ विधायक पारसनाथ राजवाड़े शनिवार को भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खड़गवां पहुंचे । जहां उनके हाँथो 5 लाख लागत राशी से बनने वाला सीसी रोड़ एवं 1.50 लाख के चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात राजवाड़े ग्राम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सम्मलित हुए । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य कृष्ण मुरारी साहू ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा सारथी उपस्थित रहीं। क्रिकेट का फाईनल मैच नावापारा व खड़गवां के बीच खेला गया इस दौरान नावापारा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का फैसला लिया जहां निर्धारित 14 वोहर में नावापारा के टीम ने 5 विजेट खोकर 191 रन बनाया । वहीं 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये खड़गवां की टीम ने महज 85 रन ही बना पाया । इस मैच में नावापारा की टीम ने शानदार जीत हांसिल की । जितने वाले टीम को 11000 हजार नगद व उप विजेता टीम को 5 हजार एक सौ रुपए तथा खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह संसदीय सचिव के हाँथो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राजवाड़े ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है की ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। भले ही इस खेल का जन्म विदेश में हुआ है लेकिन भारत की गली-गली में यह खेल बड़े चाव के साथ खेला जाता है।उन्होंने आगे कहा कि मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलों का विशेष महत्व है। खेल से ही मानव का शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। इसलिए जिस प्रकार भोजन, वायु, जल मानव जीवन के लिए आवश्यक है उसी प्रकार खेल भी मनुष्य के जीवन में आवश्यक है। इसलिए मनुष्य को अपने जीवन के बहुमूल्य समय में से थोड़ा समय खेल के लिए निकालना चाहिए। इस कार्यक्रम को संतोस सारथी व मुकेश अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,नूर आलम,मदनेश्वर साहू,राजू गुप्ता,आशीष प्रताप सिंह,उमाशंकर साहू,अनूप जनता,दालचंद साहू,जमशेद अंसारी,पार्थ सिंह,राजेश गुप्ता,जनपद सीईओ आर बी तिवारी,सरपंच सुमित्रा सिंह,सचिव अरविंद कुशवाहा सहित ग्रामीण उपस्थित हुये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button