पत्थलगांव – तमता से शेखरपुर तक कि सड़क चलने लायक नही लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कुभकरणी निंद्रा में

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव
तमता से शेखरपुर जाने वाली सड़क बीते वर्षो से पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़के पूरी तरह खत्म हो चुकी है। परन्तु पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही से लोगो को सड़क पे चलने हो रही काफी मुश्किल जहां मूल रूप से सड़के गाँव से शहर जाने के लिए एक मात्र साधन है। पर इन सड़को को खोजना ही आज कल मुश्किल हो गया है। जहां पक्की सड़क होनी चाहिए अब वहां कई जगह कच्ची सड़क ही बच पाई है। इन सड़को मे गड्ढे की भरमार हो चुुकी है। इन सड़कों पे भारी मुश्किलो से चल पा रहे है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की जिम्मेदारी अब तकदेखने को नही मिली है। लगता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग को इससे कोई फर्क नही पड़ता आम लोगो को इन सड़कों को चलने में भारी मुश्किलो का सामना करना पड़े तो पड़े पर बिभाग को इससे कोई फर्क नही पड़ता हालांकि इन सड़कों से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का भी आना जाना होता रहता है। पर इन सड़को को बनाने कभी प्रयास नही किया जाता है। जिससे ग्रामीणों से लेकर इन सड़कों पे चलने वाले राहगीरी को भारी तकलीफो का सामना करना पड़ता है। सड़को में बड़े बड़े गड्ढे जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते है। जहां जशपुर जाने के लिए इन्ही सड़कों का इस्तेमाल होता रहा है। पर इन सड़कों के गड्डो से होकर चलना मतलब मुश्किलो भरा सफर जो कभी भी दुघर्टना को आमंत्रित करता रहा है।
तमता के सरपंच व सरपंच संघ के अध्यक्ष यदु बाज ने बताया कि तमता से शेखरपुर तक लोक निर्माण विभाग की सड़क पूरी तरह जर्जर और खत्म हो चुकी है जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे है। रोजाना इन सड़कों पे चलने वालों को भारी मुश्किले पेश आ रही है। विभाग के लापरवाह रवैये से इन सड़कों से चलने वाले लोगो को भारी मुश्किल हो रही है। जल्द ही इन सड़कों को बनाये जाने की जरूरत जिससे लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े।