जशपुर
100 फीट नीचे खाई में गिरी कार, युवक की हालत गंभीर

हिंद शिखर न्यूज़ जशपुर । जशपुर जिले के ग्राम बगीचा में रौनी घाट से स्विफ्ट कार 100 फ़ीट गहरी खाई में उतर गयी जिसमे दो युवक सवार थे इस हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। और एक को बस हल्की चोटें आई है। घटना के बाद बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गहरी खाई में गिरी कार से रेस्क्यू किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रायकेरा निवासी संदीप गोप जिसके पिता शिवचरण गोप शिक्षक हैं। सुबह किसी काम से रौनी की तरफ अपनी स्विफ्ट कार से निकले थे, जहां रौनी घाट से स्विफ्ट कार 100 फ़ीट खाई में उतर गई। जिसमे एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बगीचा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गहन चिकित्सा हेतु अम्बिकापुर रिफर किया गया है।





