प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहर में औचक पहुंचे कलेक्टर, लैब टेक्नीशियन एक सस्पेंड, तीन को कारण बताओ नोटिस, अनियमितता पर दी कड़ी चेतावनी , टमाटर नगरी का भी लिया जायजा
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । कलेक्टर महादेव कावरे पत्थलगांव विकास खंड के बागबाहर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया और बड़ी कार्यवाही बागबाहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली। जहां निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर को कई अनियमितता नजर आई। कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि लंबे समय से अनुपस्थित लैब टेक्नीशियन देवनारायण पैकरा को निलंबित कर दिया गया है।देवनरायन पैकरा की अनुपस्थिति को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे। वही अनियमितता पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डीके अग्रवाल, डनसेना सहित अन्य तीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।कलेक्टर महोदय के द्वारा PHC बागबहार का किया औचक निरीक्षण किया। वेक्सीन कक्ष,भंडार कक्ष, उपस्थिति पंजी का उन्होंने निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही की और कड़ी चेतावनी दीं। इसके साथ ही उन्होंने टमाटर मंडी का भी जायजा लिया। टमाटर मंडी में टमाटर की अच्छी उत्पादन एवं विक्रय से होने वाले फायदे ,लाभ पर किसानों से चर्चा की।