पेट्रोल पम्प बन्द होने से वाहन चालक परेशान, आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित
राकेश पाठक हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर । मुख्यालय में स्थित नसीब पेट्रोल पम्प बीते दो दिनों से बंद है जिसके कारण वाहन चालकों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है । वाहन चालकों को मजबूरन ज्यादा पैसे खर्च कर दुकानों से पेट्रोल और डीजल डलवाना पड़ रहा है। लगातार दो दिनों से पेट्रोल पम्प बन्द होने से आपातकालीन सेवाओं में उपयोग होने वाली वाहन भी इससे प्रभावित हो रहे हैं जिस मार्ग पर यह पेट्रोल पम्प स्थित है उस मार्ग में प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन रहता है लोगों का इसी मार्ग से होकर बनारस व मध्यप्रदेश के बैढ़न जाना होता है। नसीब पेट्रोल पम्प बन्द होने पर वाहन चालकों को अब लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ही कोई अन्य पेट्रोल पम्प की सेवायें मिल सकती है आसपास वाहन चालकों के लिए कोई दूसरा विकल्प नही है। नसीब पेट्रोल पम्प बन्द होने के संबंध में पम्प के कर्मचारियों ने बताया कि ऑडिट का काम चल रहा है जिसके कारण रायपुर के कम्पनी के द्वारा सेवाएं बन्द करायी गयी गई है वहीं सूत्रों की माने तो पेट्रोल पम्प संचालक के द्वारा समय पर राशि भुकतान न करने पर ऑयल की सप्लाई नही हो पायी है । खैर विषय जो भी हो आवश्यक सेवाओं में गिनती की जाने वाली पेट्रोल और डीजल भैयाथान में दो दिनों से बंद पड़ा है और क्षेत्रवासियों को भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है ।
इस संबंध में खाद्य अधिकारी संदीप भगत ने कहा कि नसीब पेट्रोल पम्प क्यों बन्द है ,इसकी जानकारी ली जा रही है, अगर संचालक के द्वारा कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्यवाही की जाएगी।