पत्थलगांव गैंग रेप से पर्दा हटा, जिला पुलिस कप्तान की 4 टीम ने 36 घण्टे के अंदर बदमाशों को दिखाई जेल की राह, पुलिस कप्तान ने पत्थलगांव पुलिस को इनाम देने की घोषणा
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव ।पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुए गैंग रेप मामले में संतलाल आयाम व योगेश देवांगन एसडीओपी की टीम ने 36 घण्टे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। एसपी बालाजी राव ने मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी संतलाल आयम की पीठ भी थपथपाई और जवानों के कार्यों को सराहा। नाबालिग पीडिता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02-02-2021 को वह स्कूल गई थी जहाँ से अपने स्कूल के सहपाठी मित्र के साथ उसके मोटर सायकल में बैठकर वापस आ रहे थे, छिदबहरी जंगल में लंच करने बैठे थे । उसी समय दोपहर करीब 03 बजे 09 लड़के वहां पहुंचे और उनके साथ हाथ , डण्डा से गारपीट करने लगे और पीड़िता को जान से मार देंगे बोलकर धमकी देकर जबरदस्ती उसमे से 05 लोगों ने सामूहिक बलात्कार करने के बाद पीड़िता तथा उसके सहपाठी का मोबाईल को आरोपीगण लूटकर ले गये थे । घटना के बाद पीड़िता ने इसकी सूचना अपने परिजन को दी तथा परिजनों के साथ थाना रिपोर्ट कराने आयी। जिस पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 36/2021 धारा 294, 323, 506, 392, 376 ( डी ) भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये खुद पुलिस अधीक्षक बालाजीराव द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़िता को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने तथा न्याय दिलाने का ढांढस बंधाया । पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव योगेश देवांगन के नेतृत्व में 04 टीम गठित कर मामले की तत्काल विवेचना तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया । घटना के तुरन्त बाद पुलिस टीम के द्वारा गांव पहुंचकर 02 आरोपियों को घेराबंदी कर हिरारात में लिया गया तथा अन्य आरोपियों को पुलिस की आने की सूचना मिलने पर गांव से फरार हो गये। पकड़े गये आरोपियों को थाना लाया गया आरोपी पूर्व में गोवा , मुंबई काम करने जा चुके थे । फिर से गोवा मुंबई भागने के फिराक में थे । जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा नाके बंदी , घेराबंदी छापामारी कर अलग – अलग जगहों से सभी 09 आरोपियों को 36 घण्टे के भीतर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये सामूहिक दुष्कर्म की घटना पारित करना बताये जिस पर 05 नाबालिग अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड तथा 04 आरोपी अनिल एक्का उम्र 21 वर्ष , नंदलाल कुजूर उम्र 20 वर्ष , अशोक लकड़ा उम्र 25 वर्ष , मनीष लकड़ा उम्र 18 वर्ष, साकिन, पतरापाली, चुडैल झारिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है । पुलिस टीम में निरीक्षक संतलाल आयाम . उप निरी ० प्रदीप सिदार , सउनि के.के. साहू , राउनि जीवनाथ गिरी , प्र ० आर ० नशीरूद्दीन अंसारी आर 0 तुलसी रात्रे , आर 0 वेंकटरमन पाटले , आर 0 परमजीत सिंह , आर 0 कमलेश्वर वर्मा , म 0 आर 0 सीमा बाई का सराहनीय योगदान रहा ।
जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजीराव सोमवार से पत्थलगांव के पत्रकारों ने गैंगरेप जैसी घटना को लेकर आपके द्वारा आगे के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सुनसान इलाके मैं गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं एवं सुनसान इलाकों में बैठे नाबालिक बच्चों को पकड़ कर उनके परिजनों तक सूचना देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो।