अम्बिकापुर

डीएन तिवारी कमेटी की अनुशंसा लागू करने की मांग को लेकर लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव को कलेक्टर के माध्यम से सौंपा ज्ञापन

हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रोहित तिवारी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आज लिपिकों ने  मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव को कलेक्टरों के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर अपनी वर्षों पुरानी वेतन विसंगति के निराकरण हेतु आगामी बजट में 30 करोड़ का प्रावधान किए जाने का मांग किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी जिला शाखा सरगुजा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि प्रदेश के 28000 लिपिक विगत 38 वर्षों से अपनी वेतन विसंगति की पीड़ा से जूझ रहे हैं । कई सरकारें आई और गई किंतु किसी ने भी लिपिकों की पीड़ा को नहीं समझा।

छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने लिपिक अधिवेशन जगदलपुर में आकर यह घोषणा किया कि लिपिकों के वेतन विसंगति के निराकरण हेतु एक कमेटी का गठन किया जाएगा। आदेश के परिपालन में डी0एन0 तिवारी की कमेटी गठित हुई और डीएन तिवारी कमेटी ने यह माना कि लिपिकों के वेतन में विसंगति है और उन्हें यथोचित वेतनमान दिया जाना चाहिए। इसके पश्चात डीएन तिवारी कमेटी की रिपोर्ट की सिफारिशों को पुन: परीक्षण के लिए सर्जियस मिंज की कमेटी गठित की गई । सर्जियस मिंज ने अन्य संवर्गों के वेतन विसंगति में सुधार तो कर दिया किंतु लिपिकों को पुराने ही स्थिति में छोड़ दिया।
दिनांक 17 फरवरी 2019 को लिपिक महाधिवेशन बिलासपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित हुए और उन्होंने घोषणा किया कि इस वर्ष किसानों का वर्ष है किसानों की ऋण माफी का वर्ष है आगामी वित्तीय वर्ष में आपकी मांगे पूरी की जाएंगी प्रदेश के 28000 लिपिकों के हर्ष की कोई सीमा नहीं था किंतु आज 2 वर्ष व्यतीत हो जा होने को है उसके बाद भी लिपिकों की वेतन विसंगति में कोई सुधार नहीं हुआ लिपिकों के मन में असहाय पीड़ा अब उभर कर सामने आ रही है । आज 5 फरवरी को लिपिकों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अवगत कराया है कि आगामी बजट में 30 करोड़ का प्रावधान किया जाए ।जिससे लिपिकों के वेतन विसंगति का निराकरण हो सके । इसके पश्चात भी यदि मांगे मानी नहीं जाती हैं तो आगामी 17 फरवरी को महानदी भवन मंत्रालय का घेराव किया जाना सुनिश्चित है ।


आज के इस प्रदर्शन के कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रांत अध्यक्ष शोभा श्रीवास्तव संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह संघ के महामंत्री चंद्र मणि मिश्रा, कुंती देवी, अंजू सोनी, इशरत जहां इसके अतिरिक्त डी पी तिवारी विजय प्रताप सिंह गुरु चरण यादव अनुराग शुक्ला अजय गुप्ता संजय पंडा राजेश सोनी मान बहादुर राम अखिलेश श्रीवास्तव, मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लिपिक साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button