जशपुर

नप अध्यक्ष का हक मारने वाले सीएमओ व उपाध्यक्ष के खिलाफ मुखर हुवे अध्यक्ष एवं पार्षदो ने पुलिस के समक्ष 92 लाख के फर्जीवाड़े का रखा काला चिट्ठा, 420 दर्ज करने की मांग की

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव  ।पत्थलगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता तिर्की एवं पार्षद अजय कुमार बंसल ,सतीश अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल ने आज पत्थलगांव थाने पहुंच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता एवं निवर्तमान अध्यक्ष सीएमओ जय मंगल सिंह परिहार के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है।उन्होंने शिकायत दर्ज करते हुए एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है उनकी मांग है कि नगर पंचायत की आदिवासी महिला अध्यक्ष के हक को छीनते हुए षड्यंत्र कर नगर पंचायत अध्यक्ष को अनुपस्थित बता कर नमूना हस्ताक्षर करते हुए कुल 30 दिसम्बर को कुल 15 चेक ,एवं 31 दिसम्बर को कुल 14 चेक काटे गए, जिसकी कुल राशि 92लाख 77हजार530 है उसका चेक काट दिया गया, उनका आरोप है कि काटे गए चेक की राशि की अफरा-तफरी की गई है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत पत्थलगांव अध्यक्ष सुचिता को अनुपस्थित बताकर उपाध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा भृष्टाचार की मंशा से उपाध्यक्ष ने हस्ताक्षर किए है जबकि उक्त दिवस को नगर पंचायत में अध्यक्ष सुचिता उपस्थित थी एवं उक्त दिनांक को ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक हितग्राही के खाते में राशि स्थानांतरित किए जाने के लिए प्रपत्र में हस्ताक्षर भी किया गया है।

 

 

पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि शिकायत को जांच में रखा गया है जांच के आधार पर ही विधिक कारवाई किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्षा सुचिता तिर्की ने कहा कि जानबूझकर षडयंत्र पूर्वक मेरे को अनुपस्थित बताकर एक ही दिन में मेरे अधिकारों का हनन करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने 93लाख रुपए के चेक काटा गया है।
वही नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता ने कहा कि मैने कोई फर्जी कार्य नही किया यह अधिकार राजपत्र में है, अधिकारियों के निर्देश पर हस्ताक्षर किया गया है कुछ भी गलत नही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button