रा.से.यो. एवं यूनिसेफ के ब्लू ब्रिगेड कार्यों का यूनिसेफ प्रमुख द्वारा निरीक्षण

हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर । राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ ब्लू ब्रिगेड कार्यक्रम, जिसमें सरस्वती महाविद्यालय एवं राजीव गांधी शा.पी.जी कॉलेज अंबिकापुर के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के गोद ग्राम बरनी झरिया में ब्लू ब्रिगेड द्वारा चल रहे कार्यक्रम, जिसमें छोटे बच्चों की शिक्षा, कुपोषण को दूर करने जागरूकता पोषण में तिरंगा भोजन तथा टीकाकरण, गुड टच व बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी, किशोरी बालिकाओं की आईएफ ई टेबलेट आदि विषयों पर स्वयंसेवकों द्वारा लगातार अक्टूबर माह से कार्य किया जा रहा है जिसका निरीक्षण यूनिसेफ के प्रमुख जॉब जकारिया एवं सेम सुधीर सर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अनिल सिन्हा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय,जिला संगठक डॉ एस.एन पांडे, कार्यक्रम के स्टेट नोडल अधिकारी नीता बाजपेई द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों को अच्छे कार्य करने पर बधाई देते हुए कार्य को आगे बढ़ाने विशेष रूप से कुपोषण एवं बाल श्रम व उत्पीड़न को रोकने की बात कही।
स्वयंसेवकों द्वारा कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम में रैली का आयोजन किया, जिसमें कुपोषण दूर करने शिक्षा को बढ़ाने एवं संपूर्ण टीकाकरण की जानकारी रैली के माध्यम से ग्राम वासियों का ध्यान आकर्षित किया साथ ही अगले कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई जिसमें कोविड महामारी से बचाव, छोटे बच्चों की शिक्षा, टीकाकरण एवं गुड टच-बैड टच की जानकारी एवं 1098 की जानकारी सभी ग्राम वासियों को दी गई। कार्यक्रम में सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव एवं डॉ सुनील कुमार अग्रवाल तथा स्वयंसेवकों में आकाश कश्यप, गौतम गुप्ता ,राघवेंद्र प्रताप सिंह ,आकाश यादव, रोहित राजवाड़े, वर्षा गुप्ता, पूजा गुप्ता, सोनू ,सरिता, दीपांकर, अभियान तिवारी ,रचित मिश्रा, सुभाष, रामसेवक, बाबूलाल आदि सभी स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।