सरगुजा जिले की नाबालिक युवती के साथ बोलेरो जीप में 4 आरोपियों ने किया गैंगरेप, सरगुजा व जशपुर दो जिलों की पुलिस ने रातोरात की पूरे गांव की घेराबंदी, आरोपियों को लिया हिरासत मे
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । जशपुर जिले के बगीचा थाना इलाके में सरगुजा क्षेत्र से शादी के कार्यक्रम में आई एक नाबालिग युवती के साथ 4 युवकों ने हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए सामूहिक अनाचार की घृणित घटना को अंजाम दिया है।जशपुर जिले की बगीचा व सरगुजा के बतौली थाना की टीम ने मिलकर पूरे गांव की घेराबंदी की और रातोंरात आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पिछले 28 जनवरी को पीड़िता सरगुजा क्षेत्र से अपनी दीदी के सगाई कार्यक्रम में बगीचा थाना के घुघरी गांव गई हुई थी।जहां शाम को 7 बजे के आसपास जब वह खाना खाने के लिए घर से बाहर निकली तो आरोपी अजीत किस्पोट्टा ने पीड़िता को बाहर घुमा कर लाने की बात कही और उसे जंगल की ओर ले गया।यहां उसने फोन करके अपने दोस्त रविकांत एक्का और आनंद टोप्पो व अन्य को बुलाया।बोलेरो वाहन में सभी दोस्त वहां आ गए और कुछ दूर जाकर वापस आते समय बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किए।
पूरी रात तड़पती रही पीड़ित नाबालिग
आरोपियों ने इस घृणित घटना के बाद पीड़िता को शादी घर मे उतार दिया जहां से सभी मेहमान वापस अपने गांव जा चुके थे।इसके बाद आरोपियों ने फिर से पीड़िता को घर छोड़ने की बात कहते हुए अपने बोलेरो वाहन में बैठा लिया और गांव पंहुचने के बाद फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया।
पूरी रात पीड़िता कड़कड़ाती ठंड में घर से बाहर उसी हालत में पड़ी रही और अगले दिन सुबह उसने अपने घर पंहुचकर अपनी चाची को सारी बात बताई।जिसके बाद सरगुजा जिले के बतौली थाने में मामले की शिकायत की गई जहां घटनास्थल बगीचा थाना क्षेत्र में होने के कारण शून्य में मामला दर्ज कर मामला बगीचा थाना को भेजा गया।
परिजनों के एक फोन पर पंहुची बगीचा पुलिस
बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को उक्त घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों ने थाने में दी और आरोपियों के गांव में होने की बात कही जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देश पर उन्होंने तत्काल टीम बनाई और आरोपियों की तलाश में निकल गई जहां पहले से बतौली पुलिस आरोपियों पर घात लगाकर बैठी हुई थी।
यहां बगीचा व बतौली पुलिस ने संयुक्त रुप से लोकेशन ट्रेस करते हुए घेराबंदी की और कड़ी मशक्कत के बाद रातोंरात 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।फिलहाल एक आरोपी आनंद टोप्पो फरार बताया जा रहा है।बगीचा पुलिस ने सरगुजा क्षेत्र निवासी आरोपी रविकांत एक्का,आनंद टोप्पो,अजीत किस्पोट्टा,संदीप एक्का के विरुद्ध धारा 376(2)(घ) व 5,6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में उनके साथ सउनि आभास मिंज प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव,रामानुजम पांडेय,आरक्षक उमेश भारद्वाज,मुकेश पांडेय,सैनिक गजानंद गुप्ता,बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा,आरक्षक संजय केरकेट्टा, पंकज केरकेट्टा,प्रदीप तिर्की व पवन गुलेरी ने बेहतर कार्य किया।