लालकिले पे राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और सुरक्षा बलों पर हमले के उद्देश्य से इन किसानों को सहयोग कर रहे थी काग्रेंस : अनुराग सिंह देव
अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस और सरकार के मंत्री ,दिल्ली में तथाकथित किसान आंदोलन के लिए प्रदेश की जनता से उन्हें सहयोग करने चावल और पैसे एकत्रित कर ,भेज रहे थे
क्या वो लालकिले पे रास्ट्रीय ध्वज के अपमान और सुरक्षा बलों पर हमले के उद्देश्य से इन किसानों को सहयोग कर रहे थे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने ऐसे तत्वों को कांग्रेस द्वारा उकसाने और प्रोत्साहन करने का आरोप लगाया है
उन्होंने कहा कि इन किसान नेताओं द्वारा जिस तरह से हठधर्मिता अपनाई गई 2 महीने से ज्यादा मुख्य हाईवे को जाम किया रखा गया , सरकार के साथ 11 दौर की वार्ताओं में समझौता के सभी प्रस्तावों को सिरे से खारिज किया गया और 26 जनवरी देश के गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली की सड़कों में ट्रैक्टर मार्च निकालने का हट किया गया उससे इस आंदोलन की मंशा भाँप ली गई थी दिल्ली में अराजकतावादी शक्तियों ने रास्ट्रीय पर्व पर अपने कृत्यों से ना केवल देश वासियों को आघात पहुचाया है बल्कि दुनिया मे भी भारत की छवि को नुकसान पहुचाया
छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा उक्त सन्दर्भ में अपना मत स्पष्ट करे, खेद प्रगट करे ,क्यो ऐसे तत्वों को छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार समर्थन देना बन्द करे