जशपुर
सोशल मीडिया में वायरल खून की आवश्यकता देखते ही तहसीलदार ने फौरन अस्पताल पहुंच कर किया रक्तदान.. मरीज ने कहा अधिकारी हो तो ऐसा
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव। खून की कमी से जूझ रहे गंभीर रूप से बीमार ग्रामीण की जान पत्थलगांव तहसीलदार महेश शर्मा ने रक्तदान कर बचाई. सिविल अस्पताल में उस वक्त लोग तहसीलदार की तारीफ किए बिना नहीं रह सके, जब शोशल मीडिया में आये अपील के बाद तहसीलदार ने खुद आगे बढ़ कर मिसाल पेश की और सिविल अस्पताल में तिलडेगा से आए किसान की जान रक्तदान कर बचाई, विदित हो कि शोशल मीडिया में तिलडेगा निवासी रूपन साय को गंभीर रूप से अस्वस्थ्य होने पर रक्त की जरूरत थी जिसके बाद समाजसेवियों ने मरीज के लिय रक्तदान हेतु शोशल मीडिया में अपील किया गया जिसे देखते ही संवेदनशील तहसीलदार ने अस्पताल पहुंच मरीज को रक्त दिया।