कलयुगी पिता ने की अपने नाबालिक बेटे को खाट में बांधकर जिंदा जलाने की कोशिश.. घर में छुपा कर 2 दिन तक करता रहा इलाज
हिंद शिखर न्यूज अंबिकापुर । वैसे तो हर पिता अपने पुत्र को बड़े लाड प्यार से रखता है किंतु सरगुजा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पिता और पुत्र के इस रिश्ते को तार-तार कर दिया. सरगुजा जिले के दरिमा थाना अंतर्गत कलयुगी पिता ने मामूली सी बात पर नाराज होकर अपने नाबालिग पुत्र को खाट में बांधकर जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास सिंह पिता जगत सिंह उम्र 15 वर्ष अपने मामा के यहां घर से भाग के आया था अगले ही दिन उसके पिता उसको लेकर अपने गांव आ गया गांव आकर उसने अपने पुत्र को यह कहते हुए की ” तुम बिना बताए अपने मामा के यहां भाग जाते हो और चोरी करते हो कहके उसके दोनो हाथों को पीछे मोड़ के बांधकर खाट मे डाल दिया और खाट के नीचे पैरा रखकर पैरा मे आग लगा दिया ।
आग मे जलने की वजह से विकास सिंह के दोनो घुटने, हाथ और छाती के पास का हिस्सा जल गया जिसके बाद आरोपी पिता उसे दो दिन तक घर मे छुपा के उसका इलाज करता रहा। मौका देख कर विकास सिंह घर से भाग कर पुनः अपने मामा के घर पूटा गांव चला गया था मामा के घर पहुंचने के बाद परिजनों ने सबसे पहले इलाज के लिए उसे हॉस्पीटल मे भर्ती किया जिसके बाद दरिमा थाना मे रिपोर्ट दर्ज किया गया ।
पुलिस ने बताया की 4-5 साल पहले जगत सिंह के गुस्सैल स्वभाव के कारण उसकी पहली पत्नी जो पूटा की रहने वाली थी उससे भी विवाद और मारपिट करता था जिससे वो भी छोड़ के चली गयी थी फिर दुसरी शादी करने के बाद दुसरी पत्नी से भी मारपिट करता था उसके गुस्सैल स्वभाव के कारण उसके आसपास रहने वाले उसके भाई लोग भी उसका सहयोग नहीं करते और ना ही बीच बचाव करते हैंं उनका भी यही कहना है कि वो हमेशा मारपिट करता था और उसी के डर से उसकी पत्नी उसको छोड़ के चली गयी थी।