जशपुर

सरगुजा रेंज के नवपदस्थ आईजी आर.पी. साय का जिले में भ्रमण, पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक ,आम जनता से मधुर व्यवहार एवं फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही के दिये निर्देश

मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांवआज सरगुजा रेंज के नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक महोदय आर0पी0 साय (भा.पु.से.) द्वारा -जशपुर भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक ली गई जिसमें जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों को आम जनता से मधुर व्यवहार करने एवं फरयादी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने सहित लंबित अपराधों, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की लगातार चेकिंग करने, समंस/वारंट की अधिक से अधिक तामीली करने, लगातार गश्त एवं पेट्रोलिंग करने के दौरान राजस्व अधिकारियों के साथ धान खरीदी केन्द्रों का भ्रमण करने के भी निर्देश दिये गये। बालक-बालिकाओं से संबंधित प्रकरणों में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही करने तथा प्रत्येक थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में चलित थाना लगाये जाने का निर्देश पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा दिया गया। चलित थाना में विशेष तौर पर ग्रामीणों को ठगी से बचने के संबंध में बताये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में कलेक्टर जशपुर महादेव काॅंवरे, बालाजी राव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर,श्रीकृष्ण जाधव जशपुर सहित जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी/थाना/चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button