सरपंच संघ का हुआ गठन, हेम सिंह बने अध्यक्ष
भैयाथान:-(राकेश पाठक) विकासखंड भैयाथान के सरपंचों ने आज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर सरपंच संघ का गठन किया ।जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव,व कोषाध्यक्ष सहित संघ के संगठन के अन्य पदों का सर्वसम्मति से गठन किया । इस द्वारान अध्यक्ष पद पर श्री हेम सिंह को उपाध्यक्ष के पद पर ललिता सिंह व रामसाय सिंह, सचिव कौशल प्रसाद, सह सचिव धनेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष कुंती बाई, सहकोषाध्यक्ष प्रदीप कुजुर, मीडिया प्रभारी दुर्गा सिंह, प्रवक्ता सुंदर सिंह सहित सभी पदाधिकारियों को उनके पदों पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष हेम सिंह ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है। मैं सरपंचों के सेवा व सहयोग के लिए हर समय उपस्थित रहूंगा। आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। बडसरा सरपंच पति के जेल जाने पर गहरा खेद प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि पर पुलिस का बर्ताव निंदनीय है।अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में आप सभी के साथ मिलकर उनके न्याय हेतु हर तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार रहेंगे। इस दौरान देवराम, प्रदीप, विमला पैकरा, सुमित्रा सिंह, शिवरतन, चंचला मरावी, कलेश्वर पैकरा, रतियो टोप्पो, राजेश सिंह,ललिता सिंह सहित काफी संख्या में सरपंच उपस्थित रहे।