नियमितीकरण को लेकर विधानसभा घेरने निकले विद्या मितान शिक्षकों और पुलिस में जमकर झूमा झटकी..

हिंद शिखर न्यूज । प्रदेश के विद्या मितान शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर आज दोपहर विधानसभा घेराव के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर उन्हें स्मार्ट सिटी दफ्तर सामने रोक लिया। नाराज विद्या मितान शिक्षक वही नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के साथ उनकी जमकर झूमाझटकी हुई। इस बीच दो-चार विद्या मितान जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांग पूरी ना होने पर वे सभी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
प्रदेश के स्कूलों में पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहे विद्या मितान शिक्षक करीब दो महीने से यहां बेमियादी आंदोलनइस दौरान वे सभी बूढ़ापारा में एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज वे सभी बैनर-पोस्टर के साथ एक रैली निकालकर विधानसभा घेरने निकले थे, तभी पुलिस ने उन्हें सड़क पर रोक लिया। उनका कहना है कि शासन-प्रशासन से लगातार चर्चा के बाद भी उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, जिससे उनमें असंतोष है।उल्लेखनीय है कि विद्या मितान शिक्षकों ने 16 दिसंबर को एक रैली निकालकर सीएम हाउस घेराव का प्रयास किया था। इसके पहले 5 दिसंबर को रैली निकाल स्कूल शिक्षामंत्री का निवास घेरने निकले थे। इस दौरान भी पुलिस ने उन्हें बेरीकेड्स लगाकर सड़क पर ही रोक लिया था।