छात्र सेवा संघ जशपुर ने विद्यार्थियों की समस्याओं के संबंध में कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
हिंद शिखर न्यूज जशपुर:– सरगुजा यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा परिणाम में हो रहे देर एवं बहुत से स्टूडेंट्स की रिजल्ट को रोकने को लेकर स्टूडेंट्स में खासी नाराजगी है। जिसको लेकर सोमवार को छात्र युवा संघ जशपुर के जिला अध्यक्ष प्रेम यादव के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर यह माँग किया कि
◼️ अन्तिम वर्ष के रुके हुए परिणामों को 2 जनवरी तक घोषित किया जाये, क्योंकि 70 से 80 प्रतिशत विद्यार्थी दूसरे यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं जबकि समय खत्म होने को है।
◼️ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को बिना वजह सप्लीमेंट्री और फेल किया गया है उनको पास किया जाए अथवा स्पेशल परीक्षा के तहत दोबारा परीक्षा संपन्न कराया जाए।
◼️ प्रथम वर्ष व प्राइवेट द्वितीय वर्ष के परिणाम अविलम्ब घोषित किया जाए।
◼️जशपुर जिला के विद्यार्थियों को हर छोटी बड़ी काम के लिए अंबिकापुर जाना पड़ता है और वहां शायद ही एक दिन में कम होता हो। अतः जशपुर में एक ब्रांच दिया जाए।
◼️यूनिवर्सिटी में रिक्त पदों की भर्ती की जाए।
छात्र संघ ने जिला कलेक्टर से मांग करके यह अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण विषय पर गंभीरता से विचार विमर्श कर छात्रों के हित में तत्काल उचित फैसला लेकर राहत प्रदान किया जाए।
इस अवसर पर शाहिद आलम, रोहित यादव, वीरेंद्र, पूजा दास,नदीम खान, इन्तेसार खान, संजय दत्ता आदि शामिल रहे।