जशपुर

लोक सेवा केंद्र की चोरी की घटना का हुआ खुलासा, एक नाबालिक गिरफ्तार दो फरार क्षेत्र में है नटों की बस्ती

मुकेश अग्रवाल,  हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव – पत्थलगांव क्षेत्र में चोरी की जिन घटनाओं को लेकर चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था, आखिरकार पुलिस धीरे धीरे उन घटनाओं का खुलासा करना शुरू कर दिया है। चोरी की घटनाओं में एक नाबालिक चोर को गिरफ्तार किया है वही दो आरोपी फरार है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हो गया है। तहसील कार्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र में इलेक्ट्रानिक उपकरण चोरी की घटना के बाद पत्थलगांव थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने पुलिस की टीम के साथ लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया।विदित हो की क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटनाओ के मद्देनजर जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के मार्गदर्शन एव एसडीओपी योगेश देवांगन के नेतृत्व में पत्थलगांव थाना प्रभारी संत लाल आयाम द्वारा छापेमारी टीम का गठन किया गया था।थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि दिनाँक 21.22.2020 के दरम्यानी रात में अज्ञात चोरो द्वारा लोक सेवा केन्द्र पत्थलगांव से कम्प्यूटर , लेपटाप , प्रिंटर हार्ड डिस्क एवं कम्प्यूटर समान कुल कीमती करीबन 1,00000 रूपये का समान चोरी कर ले गये थे पीड़ित सत्यनरायण मिरे संचालक लोक सेवा केन्द्र की रिर्पोट पर विवेचना व मुखबिरी से पता चला कि एक अपचारी बालक उक्त चोरी के कम्प्यूटर के समान को बिकी करने की नियत से घुम फिर रहा है सूचना पर अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि ग्राम दिवानपुर का शिवम नट पिता किशोर नट के द्वारा लोक सेवा केन्द्र में चोरी करने का प्लान बनाते हुए घटना में अपचारी बालक एम शिवशंकर नट को शामील किया एवं तीनो मिलकर लोक सेवा केन्द्र से कम्प्यूटर समानो की चोरी करना स्वीकार करते हुए करीबन 60.000 हजार रूपये का कम्प्यूटर समान बरामद कराया अपचारी बालक को गिरप्तार किया गया है तथा आरोपी शिवम नट एवं शिवशंकर नट फरार है की पता साजी की जा रही है । सम्पूर्ण विवेचना में पुलिस टीम निरीक्षक श्री संतलाल अयाम , स 0 उ 0 नि 0 के 0 के साहू , प्र 0 आर 0 नसरुद्दीन अंसारी , आर 0 तुलसी रात्रे , आर 0 अजय खेस्स , आर ० रमन पाटले , का विशेष योगदान था।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में है नटो की बस्ती
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दीवान पुर, झक्कड़ पुर सहित कई क्षेत्र में नटो की तादाद काफी संख्या में है जहां इनके द्वारा अक्सर ही उठाई गिरी एवं अन्य चोरी की वारदातें की जाती रही हैं। जिनकी पकड़ करने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस भी पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पहुंचती रहती हैं। नटो की बस्ती के रहने के बावजूद इन पर जिले की पुलिस काफी नजरें बनाए रखने की जरूरत महसूस होती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button