जनवरी माह में होगा साक्षरता केन्द्र का शुभारंभ
अम्बिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन व सीईओ जिला पंचायत विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में पढ़ना लिखना अभियान के तहत सरगुजा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी आई पी गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सभागार मे जिला साक्षरता केन्द्र समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में साक्षरता अभियान की गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन हेतु आवश्यक चर्चा परिचर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि आगामी जनवरी माह से जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से साक्षरता केन्द्र का शुभारंभ कराया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी आई.पी. गुप्ता ने बताया कि आगामी जनवरी माह से जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से साक्षरता केन्द्र का शुभारंभ कराया जाना है। इसके पूर्व मास्टर ट्रेनर का व पठन-पाठन करने वाले स्वयसेवकों का प्रशिक्षण होगा। प्रौढ़ मनोविज्ञान के आधार पर प्रशिक्षित स्वयंसेवी शिक्षक साक्षरता की कक्षाएं संचालित करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा 28 से 30 दिसंबर 2020 कुल 03 दिवस का राज्य स्तरीय स्त्रोत व्यक्ति व कुषल प्रषिक्षकों का ऑनलाईन प्रषिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें सभी प्रतिभागियों की शत् प्रतिषत उपस्थिति अनिवार्य है।
समाजसेवी वंदना दत्ता ने इस मौक पर कहा कि बच्चों के लिए हम बहुत से कार्यक्रम किये हैं लेकिन अब हमें बुजुर्गों व ऐसे वयस्क जो पढ़ना लिखना नहीं जानते हैं, उन्हें साक्षर करने का मौका इस कार्यक्रम के माध्यम से मिला है। उन्होंने सभी को निःस्वार्थ भाव से सहयोग करने की अपील की। एन.एस.एस के जिला संगठक डॉक्टर एस.एन.पांडेय ने कहा कि एन.एस.एस. के बच्चे स्वयंसेवी भावना से सभी कार्यक्रमों में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हैं, साथ ही हमारे सरगुजा जिले के समस्त कॉलेजों के युवाओं की एक यूनिट बनाई गई है जिसमें 01 व्यक्ति को 01 सप्ताह में साक्षर करने का जिम्मा दिया जाता है। पढ़ना लिखना अभियान के तहत् समस्त एन.एस.एस. के बच्चे स्वयंसेवक के रूप में असाक्षरों को साक्षर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन व स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के श्रीमती मीना शुक्ला व श्रीमती पुष्पा सिंह ने पढ़ना लिखना अभियान के सर्वे प्रशिक्षण व अब तक की प्रगति से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया।
बैठक में डी सी एल के सभी पदाधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरगुजा के वरिष्ठ व्याख्याता डॉक्टर एल एस चौहान, श्रीमती मीना शुक्ला, ओंकार नाथ तिवारी, श्रीमती पुष्पा सिंह, समाजसेविका सुश्री वन्दना दत्ता, श्रीमती रूबी सिद्दिकी, एन.एस.एस के ज़िला संगठक डॉक्टर एस एन पांडेय, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक हिमांशु गुप्ता, एनएसएस से के.के.राय, स्काउट एवं गाइड के जिला प्रमुख त्रिभुवन शर्मा सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।