जशपुर
महिला की स्कूल के सेफ्टी टैंक में मिली लाश

दानिश खान ,हिंद शिखर न्यूज जशपुर: बड़ी खबर जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक से आ रही है बगीचा ब्लॉक के ग्राम रमसमा कजरा में एक वृद्ध महिला की स्कूल के सेफ्टी टैंक में मिली लाश। मिली जानकारी के मोताबिक नारायणपुर थाना के अंतर्गत रामसमा में एक महिला जिसका नाम ग्लोरिया बताया जा रहा जिसकी शादी बन कोम्बो में हुई थी,किसी कारण वश कई सालों से अपने मायके कजरा में रहती थी विगत 15 दिनों से लापता थी,कल रात किसी ने पुलिस को खभर कर बताया कि एक महिला प्राथमिक शाला रामसमा के सेफ्टी टैंक में लाश है,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाँच में लगी ,प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है गांव वालों का कहना है कि महिला का किसी से कोई दुश्मनी नही थी। पी एम एवं जांच के बाद ही पता चलने की बात पुलिस कह रही है।