जशपुर
हाइवा से टकराई बाइक पिता की दर्दनाक मौत, बेटी गम्भीर रफ़्तार का कहर जारी

मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव – सुखरापारा पेट्रोल पम्प के समीप जामजूनवानी निवासी युवक गोविंद खलखो अपनी चार वर्षीय बेटी नेहा के साथ अपनी बाईक में सुखरापारा जाने के दौरान वहा से गुजर रहे हाइवा ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएम 5522 की चपेट में आ गया। गंभीर चोट लगने से पिता गोविंद खलखो की मौके पर ही मौत हो गई।वही उसकी चार वर्षीय बेटी नेहा गम्भीर रूप से घायल है ,फिलहाल पुलिस ने हाईवा को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है,विदित हो की एक दिन पूर्व ही पत्थलगांव शहर में धर्मशाला के समीप एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आकर ठेला संचालक अशोक गुप्ता की मौत हो चुकी है ।