Corona Brekingअम्बिकापुर
ब्रेकिंग अम्बिकापुर : उर्सुलाइन स्कूल के पास शिव मंदिर गली निवासी महिला सीए व उनके पति, निजी चिकित्सालय की नर्स ,पुलिसकर्मी सहित 11 कोरोना पॉजिटिव
अम्बिकापुर -अम्बिकापुर में कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक शहर में 11 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई इनमें उर्सुलाइन स्कूल के पास शिव मंदिर गली निवासी महिला सीए व उनके पति एम्स रायपुर में जांंच के पश्चात कोरोना पॉजिटिव पाए गए इसके अलावा केदारपुर पानी टंकी के पास दो व्यापारी, निजी अस्पताल की एक नर्स ,संगम चौक के पास एक व्यवसायी, मनेंद्रगढ़ रोड में एक बुजुर्ग महिला एवं दरिमा का पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है।