अम्बिकापुर
सेंधमारी कर किराना और कपड़ा की दुकान से लाखों रुपए की चोरी….सीसीटीवी कैमरा के हार्ड डिक्स भी किया पार…पुलिस मौके पर मौजूद जांच में जुटी
उदयपुर:- नगर के बीचों बीच बस स्टैंड स्थित शिवम किराना स्टोर एवं विराट कलेक्शन कपड़े दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा गुरुवार की रात को दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने दोंनो दुकानों के सात दरवाजा को तोड़कर किराना दुकान के गल्ले से 68 हजार, कपड़ा दुकान से 38 हजार रुपये तथा काजू के पैकेट, घी, चायपत्ती सहित किराना दुकान से अन्य सामानों की चोरी करके ले गए। चोर इतने शातिर है कि उन्होंने सबूत मिटाने के उद्देश्य से दुकान में लगे सी सी टी व्ही कैमरा के सारे कनेक्शन को काटकर सी सी टी व्ही के सेटअप बॉक्स डी व्ही आर को उठाकर ले गए मौके पर पुलिस की टीम टी आई अलरिक लकड़ा और ए एस आई अजित मिश्रा पहुंच कर मौका मुआयना किया । उच्चाधिकारियों को खबर कर डॉग स्क्वायड और फिंगर एक्सपर्ट को बुलाया गया है।