पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव…थाना सील…प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी क्वारंटाइन किए गए
अम्बिकापुर – प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस कर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। सरगुजा जिले के दरिमा थाना में पदस्थ एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद दरिमा थाना को सील कर दिया गया है। थाना में पदस्थ सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं थाना को सील करने के साथ ही सैनिटाइज किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि पुलिस जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने तक दरिमा थाने में पदस्थ सभी पुलिस कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनकी जांच कराई जा रही है वही अतिरिक्त जवान भेजकर थाने के कामकाज के लिए अन्य जगह तलाश की जा रही है ताकि थाने का काम सुचारू रूप से हो सके लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े
ओम चंदेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा