रायपुर
भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी के पुत्र एवं जनता कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी में कोरोना के लक्षण
रायपुर। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के पुत्र एवं जनता कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने खुद को होम क्वारंटाइन किया है इसकी जानकारी खुद अमित जोगी ने ट्वीट करके दी अपने ट्वीट अकॉउंट में ट्वीट कर लिखा- बुख़ार, गले में ख़राश और सिर-शरीर दर्द के कारण मुझे अगले 14 दिनों के लिए रायपुर में ऐतिहातन होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस दौरान मैं आप से मिल नहीं पाऊँगा किंतु फ़ोन पर अवश्य बात कर सकूँगा। आप सभी से आग्रह है कि अपने-अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।जान है हो जहान है! । फिल-हाल अभी अमित जोगी 14 दिनों के लिए रायपुर में क्वारंटाइन पर रहेंगे।