सरस्वती सायकल योजना के तहत हाईस्कूल अमरावतीपुर में 19 छात्राओं को हुआ सायकल वितरण.. स्कूल प्रांगण में लगाए गए फलदार पौधे

प्रतापपुर।आज अमरावतीपुर हाई स्कूल में पढ़ने वाली नवमी कक्षा की 19 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत मिलने वाले सायकल का वितरण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व अमरावतीपुर हाई स्कूल शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल (प्रिंस) के हांथो वितरण की गई ,साथ ही शाला मैदान में मुनगा ,आम,अमरूद,के पौधे भी लगाए गए ,श्री अग्रवाल द्वारा छत्राओं को शिक्षा व कोरोना वायरस के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा ,तथा स्वच्छता के प्रति लोंगो को भी जागरूक रहने की सलाह दी ,इस मौके पर मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अखिलेश मिश्रा ने भी बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रत्ति जागरूक रहने की सलाह दी ,तथा कोरोना वायरस के सम्बंध में अनेक जानकारिया दी गई ।इस मौके पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती पानो ,पूर्व सरपंच फूल साय सिंह ,लखन सिंह, शिक्षा समिति के सभी सदस्य ,संस्था के प्रचार्य श्री राजेश सिन्हा ,शिक्षक ,ग्रामीण ,पालक व छात्राएं उपस्थित थे ।