सूरजपुर

ओडगी तहसील मुख्यालय में पटवारी संघ की बैठक एवं पटवारी संघ की कार्यकारिणी की घोषणा

लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज भैयाथान । तहसील मुख्यालय ओड़गी में पटवारी संघ की बैठक का आयोजन तहसील परिसर में किया गया।बैठक में शिवनारायण को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अर्चना निरंकारी व सचिव अरुण खेस,सह सचिव ब्रिज पैकरा,कोषाध्यक्ष जितेश दुबे,मीडिया प्रभारी शिव कुमार भास्कर, संरक्षक ओम नारयण सिंह,प्रवक्ता भूपेंद्र कुशवाहा,सलाहकार अर्जुन सिंह व प्रदीप गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रीता सिंह , अनुराग कुजूर , छत्रपाल लकड़ा , शिवराम पैकरा , आशुतोष पांडेय , केविन एक्का , सुनील कुमार गुप्ता , भरत पैकरा , रीतूराज । सर्व सहमति से मनोनीत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button