उदयपुर

नवविवाहिता की मौत के मामले में सास,ससुर,पति व देवर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल नाबालिग किशोरी को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह दहेज प्रताडऩा से क्षुब्ध होकर नवविवाहिता ने लगाई थी फांसी

उदयपुर:-उदयपुर थानांतर्गत ग्राम लक्षमणगढ (मारडीहपारा) में 9 सितंबर को नवविवाहिता सुनीता यादव की फांसी के मामले में पुलिस ने सास,ससुर,पति व देवर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं एक नाबालिग किशोरी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
09 सितम्बर को नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया ,मौके पर जाकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सुभाष शुक्ला के समक्ष पंचनामा करवाया गया तत्पश्चात शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी धीरेन्द्रनाथ दुबे ने घटना से उच्चधिकारियों को अवगत कराते हुए मामले में धारा 304B एवं 34 का अपराध कायम किया गया।
मामले की जांच एसडीओपी अखिलेश कौशिक के द्वारा की गई। मृतका के मायके वालों के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइडल नोट से पता चला कि उसे ससुराल वाले दहेज व अन्य कारणों से प्रताड़ित करते थे।
गुरुवार को उक्त मामले में जांच पश्चात मृतिका सुनीता यादव के पति उमेश यादव, सास शकुंतला यादव, ससुर राजेन्द्र यादव, देवर एकांत यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग किशोरी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरेन्द्रनाथ दुबे सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष गुप्ता, विवेक पाण्डेय, आरक्षक सतीश चौहान संजीव पांडे महिला आरक्षक अमरावती राजवाड़े सक्रिय रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button