08517/08518 कोरबा-विशाखापट्नम-कोरबा स्पेशल ट्रेन नए समय-सारिणी के अनुसार चलेगी
विनोद शुक्ला हिंंद शिखर न्यूज़ कोरबा ।रेलवे प्रशासन द्वारा दिनांक 01 दिसंबर 2020 से गाड़ी संख्या 08517/08518 कोरबा-विशाखापट्नम-कोरबा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में आंशिक परिवर्तन करते हुये नये समय-सारिणी के अनुसार चलाने का निर्णय लिया गया है । आज दिनांक 01 दिसंबर 2020 से गाड़ी संख्या 08518 विशाखापट्नम-कोरबा स्पेशल ट्रेन विशाखापट्नम से 20.05 के बजाय 21.05 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन बिलासपुर आगमन 10.10 बजे प्रस्थान 10.20 बजे, अकलतरा आगमन 10.42 बजे प्रस्थान 10.44 बजे, जांजगीर-नैला आगमन 11.02 बजे प्रस्थान 11.04 बजे, चांपा आगमन 11.16 बजे प्रस्थान 11.21 बजे तथा 12.15 बजे कोरबा पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08517 कोरबा-विशाखापट्नम स्पेशल ट्रेन कोरबा से 16.10 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 07 बजे के बजाय 40 मिनट पहले 06.20 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी | इस गाड़ी में केवल कंफर्म टिकट रेल यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी साथ ही कोविड़ के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा ।
इस गाड़ी का नया (परिवर्तित) समय-सारिणी इस प्रकार है –