थाना बालकों पुलिस टीम, वन विभाग टीम एवं बालकों युवा जागृति संगठन टीम पहुंची वनांचल क्षेत्र के काफी पांइट…
विनोद शुक्ला हिंद शिखर न्यूज कोरबा । बालकों नगर निरीक्षक राकेश मिश्रा के स्वच्छ विचारों में स्वच्छता को विशेष पहल को लेकर आज लोगों तक एक स्वच्छ संदेश पहुंचाने की छोटी सी पहल की है। बालको वन मण्डल के वनांचल क्षेत्र स्थित काफी पांइट को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के उद्देश्य को लेकर
थाना बालकों पुलिस टीम, वनमण्डल टीम एवं बालकों युवा जागृति संगठन के टीमों के साथ बालकों के वनांचल काफी पांइट पहुंच कर आसपास पड़े हुए कांच के शीशी बोतल प्लास्टिक के ग्लास एवं गंदगी पड़े हुए थे।जिसे यहां आएं हुए संयुक्त स्वछता टीम द्वारा एकत्र कर नष्ट किया गया। काफी पांइट में पिकनिक मनाने
पहुंचे लोगों को भी समझाई दिया गया कि अपने साथ लाए प्लास्टिक के सामान का उपयोग करने के बाद उसे इधर उधर ना फेंके उसे नष्ट करें साथ ही आने वाले लोगों को भी इस बात को लोगों को बताया। सफाई अभियान के दौरान कुछ लोगों को शराब सेवन करते हुए पाए गए जिनके ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया नगर निरीक्षक राकेश मिश्रा ने बताया कि ऐसी कार्यवाही निरंतर किया जाएगा