ब्रेकिंग सरगुजा : कट्टे की नोक पर युवक को बंदी बनाकर 5 लाख की डकैती
ब्रेकिंग, सरगुजा जिले के लूंड्रा थाना क्षेत्र में युवक को बंधक बनाकर डकैती किए जाने की खबर आ रही है प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के लूंड्रा थाना अंतर्गत डकई गांव के दाराकोना मोहल्ले में हथियारबंद युवको ने जिनकी संख्या चार से पांच बताई जा रही है घर में घुसकर युवक को कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है सूत्रों के मुताबिक करीब पांच लाख की डकैती की गई है युवक जिनकी संख्या चार से पांच बताई जा रही है मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। बीते शाम डकई निवासी किराना व्यवसायी अर्जुन गुप्ता का परिवार बरगी डीह विवाह समारोह में आया हुआ था। किराना दुकान घर के इक्के दुक्के परिवार के लोग थे ।शाम करीब साढ़े सात बजे 5 अज्ञात लोगो पेट्रोल लेने के बहाने दुकान आये और दुकान चले रहे गुप्ता परिवार के लोगो के सामने कट्टा अड़ाकर उन्हें दुकान में ही बांध दिया और लॉकर से करीब लाख रुपये निकालकर भाग खड़ा हुए ।
पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है ।