न्यायालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

विनोद शुक्ला , हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा। संविधान दिवस के अवसर पर पाली स्थित व्यवहार न्यायालय में व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष तालुक विधिक सेवा समिति पाली श्री भगवान दास पनिका के द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवम् ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के आदेशानुसार covid-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रातः 11 बजे संविधान का प्रस्तावना का वाचन किया गया एवम् भारतीय संविधान की संवैधानिक मूल्यों एवम मूल सिद्धांतों के संबंध में वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को केन्द्र सरकार एवम् राज्य सरकार की covid-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी गई तथा मा. न्यायाधीश द्वारा संविधान के मूल कर्तव्यों एवम् अधिकार के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता, समस्त अधिवक्तागण, पक्षकार गण, न्यायिक कर्मचारी गण एवम् विधिक सेवा के कर्मचारी उपस्थित रहे।