कोरबा
कोरबा : जिले की सड़क पर फिर दिखा तेज रफ़्तार का कहर.. ट्रैक्टर के चपेट में आने से पैदल जा रहे युवक की मौत.
विनोद शुक्ला , हिंद शिखर न्यूज़ कोरबा । करतला थाना अंतर्गत कुदमुरा के धनुहारपारा निवासी पवन कुमार धनुहार बुधवार की दोपहर पास के चांपा गांव से पैदल अपने घर लौट रहा था। इस दौरान मार्ग पर कोसा फार्म के पास ट्रैक्टर सीजी-12-एयू-0902 के चालक महेंदर लाल निवासी तौलीपाली (करतला) ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में चलाते हुए पवन कुमार को ठोकर मार दिया, जिससे सिर पर चोट लगने से मौके पर ही पवन की मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के पिता चमार सिंह धनुहार ने करतला थाना में दी। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक महेंदर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।