बाहरी अनजान व्यक्तियों के लिए पुलिस ने छेड़ा सर्चिंग अभियान , कालोनियों एवं किराए के मकान में ठहरे लोगों की तस्दीक में लगी पुलिस
मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव /
पत्थलगांव थाना प्रभारी ने नगर में प्रतिदिन बाहरी व्यक्तियों की आवक में इजाफा को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों की तस्दीक के लिए पत्थलगांव क्षेत्र में कॉलोनी एवं किराए के मकान में रहने वालों की तस्दीक के लिए टीम बनाकर मौके पर किरायेदारों के आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर उनके मूल निवास स्थान पर जांच प्रतिवेदन भेजकर बाहरी व्यक्तियों की जांच के लिए एक अभियान छेड़ा गया है। इस अभियान के तहत किरायेदारों की मूल निवास स्थान पर स्थित जिलों में पुलिस के द्वारा उन क्षेत्र के थाना से जांच एवं अपराधी रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन रिपोर्ट मंगवाया जा रहा है। पत्थलगांव थाना प्रभारी मोहसीन खान ने बताया कि किराए का मकान देने वाले भवन मालिक को भी निर्देश दिए जा रहे हैं की किरायेदारों के सूची बनाकर वे थाना में जमा कराएं एवं व्यक्तिगत तौर पर रह रहे युवा वर्ग के किरायेदारों का पूरा बायोडाटा सहित थाने में सूचित करें। एवं रात्रि में किरायेदारों के घर में आने जाने वाले संदिग्ध गतिविधियों के व्यक्तियों की सूचना तत्काल फोन द्वारा पुलिस को सूचित करें ।आज पूरे पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस की भारी-भरकम टीम ने किरायेदारों के लिए घर घर पहुंच कर खाक छानते नजर आई।