कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को भेंट की गयी पत्रिका “अनामिका”
![](https://hindshikhar.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201123-WA0092.jpg)
अरविंद शर्मा, हिंद शिखर न्यूज़ कटघोरा- विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा पिछले 3 वर्षो में किये गये सभी सेवा व प्रशासनिक गतिविधियों को संजोते हुए पत्रिका का प्रकाशन किया गया,सत्र 2017-18,18-19 व 2019-20 में क्लब के अध्यक्ष रहे ला अजय धनोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पत्रिका में जिले भर के सभी विभाग के अधिकारीगणों एवं सभी चिकित्सक गणों के साथ साथ जिले से बाहर बिलासपुर व रायपुर के सभी डाक्टरों के मोबाइल नंबर की सूची,व जरूरत पड़ने पर हमेशा तत्पर रहने वाले रक्तदान दाताओं की सूची व जिले में स्थित पर्यटन स्थल संबंधित सभी जानकारियों को पत्रिका “अनामिका”में समावेश किया गया है,आज इस पत्रिका को रीजन 1 के रीजन चेयरपर्सन ला अजय धनोदिया एवं लायंस क्लब कटघोरा छुरी के सचिव ला घनश्याम शर्मा के द्वारा कोरबा जिले की कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को उनके कार्यालय में जाकर सम्मान पूर्वक भेंट किया गया कलेक्टर ने क्लब के द्वारा प्रकाशित इस पत्रिका की सराहना करते हुए शुभकामनायें दी व क्लब को इसी तरह सामाजिक गतिविधियों में अग्रसर रहते हुए निः स्वार्थ भावना के सांथ सेवा करते रहने के लिए बधाई दी