गंगा जल लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार किसानों के धान खरीदने से भाग रही है.. धान संग्रहण केंद्रों में सड़े हुए धान को देखकर बिफरे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

विष्णु कसेरा हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर/ नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक का आज दौरे पर सूरजपुर पहुंचे जिसमें उन्होंने ग्राम लोधीमा धान संग्रहण केंद्र का दौरा कर भंडार किए गए धान का निरीक्षण किया जिसमें पाया कि आधे से अधिक धान सड़ चुका है जिसपर उन्होंने अधिकारियों से पूरे विषय की विस्तृत जानकारी ली अधकारियों ने बताया कि लोधिमा एवं देवनगर संग्रहण केंद्र में 1लाख 96 हजार किविंटल धान दोनों केंद्रों में रिकार्ड में है 21 लाख बारदाना राईसमिलरों के पास पिछले वर्ष के 7 लाख pds संचालकों के पास मात्र सुरजपुर जिले में है
राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की मेहनत का अपमान हो रहा है एवं अन्न का भी अपमान है राज्य को 25 करोड़ रुपये की आर्थिक नुकसान भी हो रहा है यह स्थिति मात्र सुरजपुर जिले की है, यही स्तिथि पूरे प्रदेश में है विधानसभा में इनके विभाग के मंत्री बयान देते है की एक भी दाना धान हम सड़ने नहीं देंगे साथ ही किसानों का एक-एक दाना धान हम खरीदेंगे पर वर्तमान में गंगा जल लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार किसानों के धान खरीदने से भाग रही है पिछली खरीदी का भुगतान आज तक नही हो पाया है 2 वर्षो का बोनस का कोई जिक्र नही कर रही सरकार खरीदी विलंब करके धान खरीदने से बचना चाहती है राज्य सरकार पंजीयन और गिरदावरी के नाम पर रकबा कम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं पहली बार ऐसी सरकार आई खेत के मेड तक को नाप कर रकबा कम किया जा रहा है,किसान ऑफिस के चक्कर काटने के लिए मजबूर है।
मजदूरों ने रखी मांग, करो हमारा भुगतान
160 की संख्या में वहां काम कर रहे मजदूरों मैं से काफी संख्या में महिला मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि हमारा 4 महीने का मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है दुर्गा पूजा दिवाली सारे त्यौहार बीतने पर भी हमें हमारे मेहनत की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है हमारा भुगतान जल्द से जल्द दिलाया जाए।
इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने संग्रहण केंद्र के इंचार्ज से जवाब तलब किया तो उन्होंने बताया कि हमने मांग पत्र भेजा है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री कौसिक ने कहा कि उनका भुगतान 1 सप्ताह के भीतर किया जाना सुनिश्चित करें, एवं मजदूरों को भी आश्वासन दिलाया कि हम रायपुर में भी आपके भुगतान हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके अति शीघ्र भुगतान कराएंगे।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू, भारत सिंह सिसोदिया,अनिल अग्रवाल, महामंत्री राजेश महालवाला उपाध्यक्ष भूलन सिंह पुष्पा सिंह कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू पूर्व जिलामंत्री शशिकांत गर्ग जिलामंत्री संदीप अग्रवाल जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाड़े शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जगदीश गुप्ता ,महिला मोर्चा से शांति सिंह, रेनू सोनी,युवा मोर्चा से दीपक गुप्ता संत लाल साहू विजेंद्र यादव एल्डरमैन आनंद सोनी अरविंद मिश्रा त्रिपुरारी साहू विक्की सोनवानी आदि उपस्थित रहे