धरती के भगवान के आगे पति की होशियारी काम ना आई आत्महत्या का रूप देने वाला पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल की सलाखों के पीछे
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव
पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे को किया गिरफ्तार हत्यारे ने छुपाने के लिएअपनी ही पत्नी के साड़ी से फंदा बनाकर झूला दिया था किंतु धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने अपनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्यारे पति की पोल खोल कर रख दी। ताजा मामला इस प्रकार है कि थाना बगीचा में दिनांक 26/08/20 को प्रार्थी कपिल राम निवासी हेठ गम्हरिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी पत्नी 25-26 के रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिस पर से मर्ग इंटिमेशन कायम कर जांच में लिया गया । डॉ के द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतिका विमला बाई का मृत्यु होमीसायडल ओर नाक मुंह को दबाकर हत्या करना लेख किए है जिस पर से गवाहों का कथन लिया गया को मृतिका विमला कपिल की दूसरी पत्नी थी दोनों शराब पीकर आए दिन लड़ाई झगडा करते रहते थे कपिल अपनी दूसरी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। घटना दिनांक को दोनों शराब पीकर लड़ाई झगड़ा किए थे जिस पर नाराज होकर विमला बिना बताए अपने बेटा दिलीप के यहां जा रही थी जिसको इसका लड़का विजय रात में अपने सौतेला बाप के घर छोड़ के आया जहा पर घर के अंदर कमरा में विमला सोने गई व वही कमरा से सटे दरवाजा के पास कपिल सोया जो रात में नशा उतरने से बिना बताए रात में विमला के कहीं चले जाने के बात पर वाद विवाद कर चरित्र पर शंका किया एवं साड़ी से मृतिका के मुंह को दबाकर उसी साड़ी से म्यार में गला में बांधकर टांग दिया व आत्महत्या का स्वरूप देने के प्रयास किया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 179/20 धारा 302,201आईपीसी कायम कर अपराध सबूत पाए जाने से 28/10/20को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
मामले को सुलझाने में बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने सूझबूझ से हत्यारे पति को गिरफ्तार किया एवं मौके से सभी साक्षयों को जप्त किया गया।