सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया पुलिस लाईन में शस्त्र पूजन।

सूरजपुर: विजयदशमी पर पुलिस लाईन व थानों में शस्त्र पूजन की गई। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने रविवार 25 अक्टूबर को विजय दशमी पर्व पर परम्परा के अनुसार पुलिस लाईन पर्री में विधि विधान से शस्त्र पूजन करते हुये माॅ दुर्गा की आरती की। पूजा के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।इसके बाद उन्होंने पुलिस लाईन में मरम्मत कराए जा रहे बैरकों एवं पुलिस कर्मचारियों हेतु बने आवासगृह का जायजा भी लिया। आज ही के दिन सूरजपुर जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा भी हथियारों पर पुष्प और कंकु लगाकर मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा सम्पन्न करवाई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, दीपक पासवान, चित्ररेखा साहू, चौकी प्रभारी सुनीता भारद्धाज, सुनील सिंह, यातायात प्रभारी आर.सी.राय सहित पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button