राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण पीडीएस संचालक से सभी कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा में अनाज देने साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखने पर दिया जोर

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।सूरजपुर जिला पंचायत के जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी ने प्रतापपुर क्षेत्र के विभिन्न पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पीडीएस संचालक से सभी कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा में अनाज देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखने पर जोर दिया।
जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि प्रतापपुर क्षेत्र में यदि कोई पीडीएस दुकानों की शिकायत मिलती है तो उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भुपेश सरकार जरूरतमंदों के लिए हर राशन डीलर के पास अनाज अग्रिम भेजा रहा है इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने लाकडाउन की स्थिति के समय राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीब परिवारों को जून और जुलाई माह 2020 का चावल निःशुल्क एकमुश्त वितरण का निर्देश दिया है, जिसके तहत जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानों से राशन का वितरण किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी ने सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं को उचित मुल्य के दुकानों में खाद्यान्न वितरण के समय एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने की समझाइश दी। हितग्राहियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने मार्क भी किया गया है जिसका पालन हितग्राही कर रहे है। उन्होंने उचित मुल्य के दुकानों में आने वाले प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को हाथों की सफाई सेनिटाईजर अथवा साबुन से करनेे के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button