छत्तीसगढ़सूरजपुर

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष विभाग ग्रामीण स्तर पर चला रहा जागरूकता अभियान सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी के दिशा निर्देश पर प्रतापपुर विकासखंड के सोनगरा साप्ताहिक बाजार से हुई शुरुआत

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश एवं सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आरके द्विवेदी के दिशा निर्देश में प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत शुरुआत सोनगरा के साप्ताहिक बाजार प्रांगण में कोविड-19 prevention and control के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा का वितरण किया गया। प्रतापपुर ब्लॉक के सहायक नोडल अधिकारी डॉ संतोष सिंह ने लोगों को घरेलू आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानकारी दिया कि किस तरह से हम इनका सेवन कर हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं विभाग द्वारा प्रदत त्रिकटु चूर्ण जिसे भारत सरकार की आयुष मंत्रालय द्वारा एक प्रमाणिक कृत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त तुलसी पत्र लॉन्ग ,दालचीनी ,गुडूची, मुलेठी ,एवं स्वादानुसार गुड डालकर आधा घंटा उबालकर इन सभी का काढ़ा बनाकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है दिन में बीच-बीच में गरम पानी पीने की सलाह दी गई। गोल्डन मिल्क अर्थात दूध में हल्दी और गुड़ डालकर पीने को भी सलाह दिया गया साथ ही लोगों को जागरूक किया गया। प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करने हेतु प्रेरित किया गया,मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने एवं बार-बार हाथ धोने या सैनिटाइजर द्वारा सेनीटाइज करने की लोगों को सलाह दिया गया। इस अवसर पर सोनगरा ग्राम पंचायत के सरपंच झरी लाल पैकरा सहित ग्रामवासी, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मीना रजवाड़े, कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह, कुष्ठ नोडल प्रभारी अयोध्या जायसवाल, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक आईडी जायसवाल, शिक्षक कन्नी लाल जयसवाल, सोनगरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लैब टेक्नीशियन श्याम राजवाड़े फार्मासिस्ट आयुष ओमकार जयसवाल ,फार्मासिस्ट अर्चना मेहता ,स्टाफ नर्स प्रतिमा कुशवाहा, बिंदेश्वर सिंह, बादशाह रवि सहित वहां पर उपस्थित समस्त ग्रामवासी कुल 60 लोगो को रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया गया एवं 100 लोगों को त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया सभी को प्रतिदिन उपरोक्त काढ़ा घर पर बनाकर सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं ग्राम में अपने आस पड़ोस में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button